newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला

Share Market : घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत शुक्रवार को फिर तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 200 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी (Nifty) 50 अंक उछला।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत शुक्रवार को फिर तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 200 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी (Nifty) 50 अंक उछला। विदेशी बाजारों से हालांकि बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिले फिर भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

Sensex

सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 135.55 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 41,475.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 38.75 अंकों यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 12,159.05 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex

बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 98.60 अंकों की बढ़त के साथ 41,438.76 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 41,539.39 तक चढ़ा जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 41,383.29 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 36.35 अंकों की तेजी के साथ 12,156.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,172.90 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,131.85 रहा।

देश की 200 से ज्यादा कंपनी शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं। निवेशकों की निगाहें बहरहाल अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं।

sensex

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले ज्यादा इलेक्टोरल वोट हासिल कर जीत के जादुई आंकड़ों के करीब हैं। उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने फिर मौद्रिक नीति में नरम रुख बनाए रखा है।