newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sundar Pichai: ‘जब पूरी दुनिया गूगल पर टूट पड़ी थी, तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड’, अर्जेंटीना की जीत पर सुंदर पिचाई का ट्वीट, जानिए क्या लिखा…!

Sundar Pichai: वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को जीत लिया।

नई दिल्ली। रविवार का दिन था। देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें अगर किसी पर टिकी थीं, तो वो थी अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच की भिड़ंत। फुटबॉल के महाकुंभ में फीफा वर्ल्ड कप में विश्व की दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला हो रहा था। ऐसे में सभी यह जानने के लिए आतुर हो रहे थे कि आखिर इस मुकाबले में कौन विजेता होगा? हालांकि, मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। कभी फ्रांस भारी पड़ा तो कभी अर्जेंटीना। रोमांचक मुकाबले के बीच दर्शकों का उत्साह भी सिर चढ़कर बोल रहा था। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया।

वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को जीत लिया। फीफा के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। अर्जेंटिना ने 36 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अर्जेंटिना के प्रशंसक दिल खोलकर अपनी अजीज टीम को बधाई दे रहा है। अर्जेंटिना के बाद भारत में भी खुशी की लहर है। इस बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, सुंदर पिचाई ने अपने ट्वीट कहा कि, ‘#FIFAWorldCup के फ़ाइनल के दौरान खोज ने 25 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक ट्रैफ़िक दर्ज किया, यह ऐसा था जैसे पूरी दुनिया एक चीज़ के बारे में खोज रही थी! जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपका इस पूरे मसले पर और अर्जेंटीना की जीत पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।


ध्यान रहे, फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पूरी दुनिया ही गूगल पर टूट पड़ी थी। सुंदर पिंचाई गूगल की उसी स्थिति को बयां करते हुए बताया कि इसी वजह से तीन दशक पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया।