newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विनय सूर्या बनें ‘सूर्या रोशनी’ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर

Vinay surya :विनय सूर्या को मैनेजिंग डायरेक्ट नियुक्त करने पर कंपनी के चैयरमैन जेपी अग्रवाल ने कहा कि, मुझे विनय सूर्या को मैनेजिंग डॉयरेक्टर नियुक्त करते हुए हर्ष महसूस हो रहा है। बतौर मैनेजिंग डॉयरेक्टर वे राजू बिस्ता, जो वर्ष 2021 से कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं, उनके साथ विनेय संयुक्त रूप से जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

नई दिल्ली। सूर्या रोशनी भारत का सबसे सर्वोच्च स्टील पाइप लाइटिंग कंपनी है, जो ग्राहकों को टिकाउ उत्पाद उपलब्ध कराता है। इसी क्रम में विगत 26 अक्टूबर 2021, विनय सूर्या को कंपनी का पूर्णकालिक मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सूर्या ने स्वीबर्न यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया से एमबीए करने के बाद कंपनी को रणनीतिक सहायता उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका अदा की थी। उनके दीर्घकालिक दर्शन, कड़ी मेहनत और संकल्पबद्धता के दृष्टिगत उन्हें वैश्विक स्तर पर स्टील पाइप निर्यात करने का दायित्व सौंपा गया है।

विनय सूर्या को मैनेजिंग डायरेक्ट नियुक्त करने पर कंपनी के चैयरमैन जेपी अग्रवाल ने कहा कि, मुझे विनय सूर्या को मैनेजिंग डॉयरेक्टर नियुक्त करते हुए हर्ष महसूस हो रहा है। बतौर मैनेजिंग डॉयरेक्टर वे राजू बिस्ता, जो वर्ष 2021 से कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं, उनके साथ विनय संयुक्त रूप से जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि विनय सूर्या बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। निसंदेह उनकी इस गुणवत्ता का हित कंपनी को पहुंचेगा। विनय की असाधारण नेतृत्व क्षमता, ट्रेक रिकॉर्ड, मजबूत बाजार प्रदर्शन, गहण रणनीतिक क्षमता व ग्राहकों संग दीर्घावधि तक मधुर संबंध स्थापित करने की उनकी गुणवत्ता का फायदा आगामी दिनों में कंपनी को पहुंचेगा। हमें इस बात की पूर्ण अपेक्षा है कि वे अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते कंपनी के नाम सफलताओं का एक पैमाने स्थापित करेंगे।

इस विशेष अवसर पर नवनियुक्त मैनेजिंग डॉयरेक्टर विनय सूर्या ने कहा कि, मैं कंपनी के चैयरमैन व डॉयरेक्टर का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस पात्र समझते हुए यह विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। हम कंपनी को चुस्त व जीवन्त करने की दिशा में अनवरत प्रतिबद्ध रहेंगे, ताकि यह उपक्रम बदलते व्यवसायिक वातावरण के अनरूप खुद को ढाल सकें व आगामी चुनौतियों को अवसर में परिवर्तित करने की प्रतिभा अर्जित कर सकें।

हमारे पास सर्वाधिक प्रतिभावान मानव संसाधन उपलब्ध हैं, जो हमारे उपक्रम को नई दिशा व दशा देने में उपयोगी साबित हो सकते हैं और मैं इस बात को लेकर संपूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि हम अपनी प्रतिभावान टोली के साथ मिलकर इस उपक्रम को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। हम सब मिलकर सफलताओं का नया पैमाने खींचेंगे। सूर्या कंपनी ने महामारी सरीखी चुनौतिपूर्ण स्थिति में जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने की दिशा में उपल्लेखनीय कृत्य किया है। हम सूर्या रोशनी को नया दर्शन व उपक्रम से जुड़े हितधारकों  को लाभ पहुंचाने की दिशा में अनवरत संकल्पबद्ध रहेंगे।