newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Tata Crypto Coin: टाटा नाम के इस क्रिप्टो कॉइन ने लोगों को 24 घंटे में बनाया लखपति

What is Tata Crypto Coin: टाटा कॉइन को 100% कम्युनिटी-संचालित बनाया गया है। इस कॉइन को ‘You’ के स्वामित्व वाली दुनिया की पहली डिजिटल मुद्रा के रूप में लॉन्च किया गया है। ये डिजिटल करेंसी किसी व्यक्ति, संगठन, संस्था या समूह के स्वामित्व या नियंत्रण में नहीं रहेगी।

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में आए दिन नए नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। कभी क्रिप्टो किसी के अरमानों को परवान चढ़ा देता है तो कभी किसी की उम्मीदों पर पानी फेर देता है। उथल-पुथल भरी क्रिप्टो की इस दुनिया में अब एक नए कॉइन की धमाकेदार एंट्री हुई है। इस कॉइन ने 24 घंटे के अंदर ही निवेशकों के 10 हजार रूपए 7 लाख रूपए बना दिए हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में धूम मचा रहे इस नए कॉइन का नाम है टाटा कॉइन। हालांकि, इसका टाटा कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। टाटा कॉइन नाम की क्रिप्टो क्वाइॅन ने सबको हैरान कर दिया। इसकी कीमत में महज 24 घंटे में 3430.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली, यानि निवेशकों को सिर्फ एक दिन में ही 3400 फीसदी से ज्यादा का फायदा हुआ। Coinmarket.com के मुताबिक, रविवार को पेनी क्रिप्टो टोकन Tata coin की कीमत 3,430 फीसदी उछल कर 0.1914 डॉलर यानि भारतीय रुपए के हिसाब से 14.63 रुपये के पार पहुंच गई जबकि इससे एक दिन पहले टाटा क्वाइॅन की कीमत 0.00266 डॉलर यानि 20 पैसा थी। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक दिन पहले 10,000 रुपये लगाए होंगे तो अगले ही दिन ये रकम 7.31 लाख रुपए हो गई होगी।

ये पेनी टोकन टाटा कॉइन बिनांस स्मार्ट चेन पर आधारित कम्युनिटी-संचालित क्रिप्टोकरेंसी है। टाटा कॉइन का मकसद DeFi  को पूरी तरह से सुरक्षित बनाना है। साथ ही मकसद दुनिया भर में निवेशकों समेत मल्टीनेशनल कंपनियों और संगठनों को सुरक्षित पेमेंट सिस्टम प्रदान करना भी है, जिससे वे ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके आसानी से और सुरक्षित रूप से डिजिटल लेनदेन कर सकें।

Bitcoin currency

टाटा कॉइन को 100% कम्युनिटी-संचालित बनाया गया है। इस कॉइन को ‘You’ के स्वामित्व वाली दुनिया की पहली डिजिटल मुद्रा के रूप में लॉन्च किया गया है। ये डिजिटल करेंसी किसी व्यक्ति, संगठन, संस्था या समूह के स्वामित्व या नियंत्रण में नहीं रहेगी। इस पेनी डिजिटल करेंसी की कुल ट्रेडिंग वाल्यूम में 24 घंटे में 18773.41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट रैंक में ये #2926 पर है और इसका मार्केट कैप 17 लाख 769 डॉलर है। टाटा कॉइन के पास कॉइन की सीमित सप्लाई है। ये “डिजिटल गोल्ड” के रूप में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसका मैक्सिमम सप्लाई 90 लाख टोकन है। टाटा कॉइन कोई टीम टोकन नहीं है और इसे 100% पब्लिक लिक्विडिटी के साथ लिस्ट किया गया था।