newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनलॉक-1 में तो मिली राहत लेकिन जेब पर पड़ी महंगाई की मार, महंगी हुई रसोई गैस

एक जून से देश में कई तरह के बदलाव हुए हैं, जिनमें एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी भी शामिल है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोत्तरी की है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट के बीच अनलॉक-1 को लागू कर दिया गया है। इसमें लोगों को काफी राहत दी गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में सख्ती बनी रहेगी। फिलहाल अनलॉक-1 में लोगों को भले ही राहत मिलने की बात हो लेकिन एक जून से आपकी जेब पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है।

lpg cylinder

बता दें कि एक जून से देश में कई तरह के बदलाव हुए हैं, जिनमें एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी भी शामिल है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। अब आज यानी एक जून से यह 593 रुपए में मिलेगा वहीं, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपए महंगा होकर 1139.50 रुपए में आप तक पहुंचेगा।

LPG Cylinder

इसके अलावा एक जून से होने वाले बदलावों के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘एक देश एक राशन’ योजना 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो रही। संबंधित राज्यों के राशन कार्ड धारक अन्य प्रदेश के सरकारी राशन केंद्र से सस्ती दरों पर राशन खरीद सकेंगे।

Ration card

गौरतलब है कि जिन राज्यों/केंद्र शासित राज्यों में इसका असर होगा उनमें आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली, ओडिशा, मिजोरम, नगालैंड शामिल हैं।