newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tariff: जल्द ही वोडाफोन बढ़ा सकती है अपने प्लान के टैरिफ, इस वजह से कंपनी लेने वाली है फैसला

एजीआर और स्पेक्ट्रम की कीमत के एवज में देनदारी को शेयर में बदलने के बाद अब वोडाफोन मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि वोडाफोन को अपने टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है। कंपनी इस बार अपने प्री-पेड ग्राहकों की जगह पोस्टपेड ग्राहकों के लिए टैरिफ महंगी कर सकती है।

मुंबई। अपनी एजीआर देनदारी को शेयर में बदलकर 36 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार को सौंपने के फैसले के कुछ दिन बाद अब वोडाफोन अपने मोबाइल और इंटरनेट टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है। वोडाफोन यानी Vi को अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का सुझाव फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर मोतीलाल ओसवाल ने दिया है। बता दें कि वोडाफोन पर 16000 करोड़ की देनदारी थी। इस देनदारी से बचने के लिए कंपनी ने बोर्ड की बैठक कर इसे शेयर में बदलने और भारत सरकार को देने का फैसला किया था। सरकार इस कदम के बाद कंपनी में सबसे बड़ी शेयर होल्डर हो जाएगी।

एजीआर और स्पेक्ट्रम की कीमत के एवज में देनदारी को शेयर में बदलने के बाद अब वोडाफोन मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि वोडाफोन को अपने टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में फिलहाल लग रहा है कि कंपनी इस बार अपने प्री-पेड ग्राहकों की जगह पोस्टपेड ग्राहकों के लिए टैरिफ महंगी कर सकती है। वोडाफोन ने इस बारे में हालांकि अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही इस दिशा में कदम उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

vodafone idea

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट ये भी कहती है कि वोडाफोन को अपने मोबाइल कनेक्शन ग्राहकों की संख्या को लेकर भी सोचना चाहिए। रिपोर्ट में है कि वोडाफोन के कस्टमर लगातार कम हो रहे हैं। इसमें आशंका जताई गई है कि इस साल भी करीब 50 लाख ग्राहक वोडाफोन खो सकती है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नया टैरिफ लागू करने से वोडाफोन को प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू में 1.9 गुना की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी को उसने अपने टैरिफ में 3 गुना बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही वोडाफोन ने अपने प्लांस में 25 फीसदी तक का इजाफा किया था। अब तक कंपनी कई प्लान को अपडेट भी कर चुकी है।