newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget 2024: रियल स्टेट को बजट से क्या हैं उम्मीदें?, यहां जानिए

Budget 2024: एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बजट से पहले रियल स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उम्मीदें जाहिर की हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘इस बार के बजट से हर आदमी को बहुत उम्मीदें हैं। खासकर रियल स्टेट को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने जा रहे देश के अंतरिम बजट से समाज के हर तबके के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। किसानों से लेकर आम जनता तक इस बजट की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। किसान हमेशा से ही भारतीय राजनीति की दिशा व दशा तय करते हुए आए हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि बजट में किसानों की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास किया जाए। इसके अलावा उद्योग घरानों की भी नजर इस बजट पर है। अब बजट की रूपरेखा कैसी रहती है? इस पर फिलहाल किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। आपको बता दें कि आगामी 1 फऱवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। ऐसे में किस क्षेत्र के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं और क्या नहीं ? इस बारे में पूरी जानकारी समाहित होगी। वहीं, बजट पेश होने से पहले रियल सेक्टर ने अपनी उम्मीदों को शब्दों में बयां किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस बजट से रियल सेक्टर को क्या कुछ उम्मीदें हैं ?

रियल सेक्टर को बजट से उम्मीदें ?

एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बजट से पहले रियल स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उम्मीदें जाहिर की हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘इस बार के बजट से हर आदमी को बहुत उम्मीदें हैं। खासकर रियल स्टेट को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं। इस सेक्टर के लिए कुछ चीजें बेहद ही अहम हैं। पहले बात यह है कि जीएसटी से रिवलसल मिलना शुरू हो जाए, तो इससे एक कॉस्ट इफेक्टिवनेस मार्केट में आ सकती है और उससे प्राइस अफोडबल हो जाएगा। दूसरा एक इनफ्रस्ट्रक्चर का दर्जा मार्केट में दिया जाए, तो इससे कॉस्फ ऑफ फाइनेंस कम हो जाएगा, तो यह कुछ चीजें हैं, जिससे मार्केट में प्रभाव पड़ेगा”।

बहरहाल, अब आगामी दिनों में रियल स्टेट सेक्टर में बजट को लेकर क्या कुछ प्रावधान किए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि बजट की पूरी तैयारियां हो चुकी है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों संग हलवा सेरेमनी भी की थी, जिसमें मंत्रालय के सभी अधिकारी शामिल हुए थे। अब सभी देशवासियों को उस पल का इंतजार है, जब केंद्रीय वित्त मंत्री के हाथों बजट पेश किया जाएगा।