newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who was PRS Oberoi: कौन थे पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय, जिनकी होटल इंडस्ट्री में बोलती थी तूती, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Who was PRS Oberoi: इसके अलावा उन्हें बिजनेसमैन ऑफ द ईयर,लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स,आईएलटीएम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और कॉरपोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड समेत कई अवॉर्डज से नवाजा जा चुका है।

नई दिल्ली। भारतीय हॉस्पिटैलिटी की दुनिया में टॉप पर रहने वाले और ओबेरॉय समूह के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे। उन्होंने 94 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस बात की पुष्टि ओबेरॉय ग्रुप के प्रवक्ता ने खुद की है। सोशल मीडिया पर ओबेरॉय समूह ने लिखा- “अत्यधिक दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय नेता, पीआरएस ओबेरॉय, चेयरमैन एमेरिटस ने आज आखिरी सांस ली है। उनका निधन ओबेरॉय समूह और भारत और विदेशों में आतिथ्य उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षति है”।


जाना माना नाम थे पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय

पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का नाम होटल इंडस्ट्री का जाना माना नाम था। पीआरएस ओबेरॉय का जन्म 3 फरवरी, 1929 को हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा भारत में हुई, जबकि आगे की पढ़ाई के लिए वो यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पिता और द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बिजनेस को ज्वाइन किया।


जिसके बाद अपने पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने कंपनी को संभाला और होटल इंडस्ट्री को नए आयाम तक पहुंचाया।  उन्होंने होटल मैनेजमेंट में होटल की गुणवत्ता पर ज्यादा फोकस करने पर जोर दिया और रिजॉर्ट के विकास पर भी काम किया। उनके सराहनीय कार्यों की वजह से उन्हें पद्म विभूषण भी दिया गया। साल 2008 में पीआरएस ओबेरॉय को राष्ट्र के दूसरे सबसे बड़ा नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।


कई अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित

इसके अलावा उन्हें बिजनेसमैन ऑफ द ईयर,लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स,आईएलटीएम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और कॉरपोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड समेत कई अवॉर्डज से नवाजा जा चुका है।  बता दें कि पीआरएस ओबेरॉय का अंतिम संस्कार समारोह भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट, ओबेरॉय फार्म, कापसहेड़ा में आज दिन शाम 4:00 बजे शुरू होगा। इसके अलावा अंतिम दर्शन के लिए सभी जानकार लोगों को आने के लिए कहा गया है।


ग्रुप की सारी कंपनियों में आज शोक सभा भी रखी गई है। गौरतलब है कि आज पीआरएस ओबेरॉय की बदौलत ही देश के कई शहरों में अंतरराष्ट्रीय लग्जरी स्‍तर के होटल खोले जा चुके हैं। अब कंपनी और आने वाली पीढ़ी पीआरएस ओबेरॉय की बड़ी विरासत को आगे ले जाने का काम करेंगे।