newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में हारने की कगार पर कोरोना, दिल्ली के 24873 ‘क्वारंटीन’ लोग खतरे से बाहर

इस जांच और स्क्रीनिंग में इनके भीतर से कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं मिले। इन 24873 लोगों में से 20677 लोग विदेश यात्रा से हाल ही में लौटे थे। इन्हें इस वजह से क्वारंटीन किया गया था। जबकि इनमें से 4196 लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद घरों में क्वारंटीन किए गए थे।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के कहर की रफ्तार बहुत तेजी से कम हो रही है। केंद्र सरकार के लॉकडाउन और दूसरे उपायों का कोरोना की लड़ाई में बेहद ही सकारात्मक असर होता दिख रहा है। इसी सिलसिले में सामने आई दिल्ली की तस्वीर हौसला बढ़ाने वाली है। दिल्ली के 24 हजार, 873 क्वारंटीन लोग अब कोरोना के खतरे से बाहर आ चुके हैं।

Coronavirus

ये 24 हजार लोग पिछले 14 दिन से क्वारंटीन थे। इन्हें कोरोना के संभावित असर के भय से क्वारंटीन किया गया था। मगर इनमें से किसी में भी कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भी हौसला बढ़ाने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 24873 लोग क्वारंटीन का फेज पूरा कर चुके हैं। क्वारंटीन के पहले और आखिरी दिनों में दो से तीन बार इनकी जांच और स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है।

coronavirus

इस जांच और स्क्रीनिंग में इनके भीतर से कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं मिले। इन 24873 लोगों में से 20677 लोग विदेश यात्रा से हाल ही में लौटे थे। इन्हें इस वजह से क्वारंटीन किया गया था। जबकि इनमें से 4196 लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद घरों में क्वारंटीन किए गए थे।

तबलीगी जमातियों के कारण दिल्ली में स्थितियां थोड़ी बिगड़ी हैं अन्यथा कोरोना के विरुद्ध जंग और भी सफल होती। हालांकि अभी भी 20331 लोग क्वारंटीन हैं। पर इनमें से भी अधिकांश लोगों का क्वारंटीन फेज अगले सप्ताह तक खत्म हो जाएगा।

कोरोना के विरूद्ध भारत की मुहिम इसलिए भी सफल दिखाई दे रही है कि विदेशों से लौटे हुए 22410 में से अब तक 20677 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। अच्छी तरह से छानबीन और जांच पड़ताल के बाद इन लोगों को क्वारंटीन फेज से मुक्ति दे दी गई है। इनके घरों के आगे से बोर्ड भी हटा लिए जाएंगे।