newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोवैक्सीन लगाने के बाद भी Corona होने की असली वजह अनिल विज ने खुद बताई, आप भी जानें

Corona: एक दिन पहले खबर सामने आई थी कि हरियाणा के मंत्री अनिल विज(Anil Vij) को एक बार फिर कोरोना हो गया है। वहीं कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि, कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल दो डोज शेड्यूल आधारित है जो 28 दिन के अंतराल पर दिए जाते हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमाम राजनीतिक हस्तियां भी इससे अछूती नहीं रही हैं। ऐसे में हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खुद के संक्रमित पाए जाने को लेकर उन्होंने एक ट्वीट कर जानकारी दी। बता दें कि इस बार कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन की पहली डोज भी ली थी।  इसके बाद भी वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस महामारी के दोबारा चपेट में आने की वजह आज खुद अनिल विज ने बताई। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे कोवैक्सीन लगाने से पहले डॉक्टरों ने बता दिया था कि वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगेगा। फिर इसके 14 दिन बाद ही एंटीबॉडी बनेगी। मेरे द्वारा इसको लेकर पूरी एहतियात बरती गई लेकिन इसके बाद भी मैं कोरोना की गिरफ्त में आ गया। मेरा सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में इलाज हो रहा है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।

anil vij

बता दें कि एक दिन पहले खबर सामने आई थी कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को एक बार फिर कोरोना हो गया है। वहीं कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि, कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल दो डोज शेड्यूल आधारित है जो 28 दिन के अंतराल पर दिए जाते हैं। इस वैक्सीन का प्रभाव दूसरे डोज के 14 दिन बाद पता चलेगा। दोनों खुराक लेने के बाद ही कोवैक्सीन प्रभावी होता है।

बता दें कि हरियाणा में कोवैक्सीन के टीके के परीक्षण की जिम्मेदारी पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजीआईएमएस को सौंपी गई है। इसकी पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जानी थी। 48 दिन बाद टीका लेने वाले व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी की जांच की जाएगी। सही परिणाम मिलने पर देशभर में चिह्नित 21 संस्थानों में कुल 25,800 वालंटियरों को यह डोज दी जाएगी।