newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 86,821 नए केस, 1181 लोगों की मौत

Corona Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 86,821 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस से 1,181 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63,12,585 हो गई है।  

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, संक्रमण की रफ्तार में तेजी होने के बाद भी इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 86,821 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस से 1,181 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63,12,585 हो गई है।

वहीं, कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 9,40,705 है। देश में 52 लाख से अधिक मरीज कोरोना से उबरे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक इस वायरस को कुल 52,73,202 लोगों ने मात दी है और इलाज के बाद ठीक हुए हैं। दूसरी तरफ, इस खतरनाक वायरस के चलते देश में 98,678 मरीजों की मौत हुई है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 83.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Coronavirus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक अगस्त को कुल मामलों में 33.32 फीसद सक्रिय केस थे। 30 सितंबर को यह संख्या घटकर 14.90 फीसद रह गई। इस तरह दो महीने के भीतर सक्रिय मामलों में आधे से अधिक की कमी आई है।