newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1383 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 19 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1134 मामले हैं। कुल 1294 मामलों में से 140 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस देश में पैर पसारता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश कोरोना के 1383 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 19 हजार के पार हो गई है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना के मरीजों की संख्या अबतक 19,984 हो गई है।

punjab corona

इसके अलावा इस वायरस से 3870 मरीज डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं तो वहीं  अबतक 640 लोगों की मौत हुई है। वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 552 नए केस आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5218 हो गए और कुल मौत 251 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 150 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद अब तक कुल 722 लोगों को यहां पर इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।

Corona

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,596 हो गए हैं और अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां पर कोरोना संक्रमण के मंगलवार तक कुल 27 केस में से 14 मरीजों को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

पंजाब में कोरोना के मंगलवार को 6 नए मामले सामने आए हैं, 1 एसएएस नगर और 5 पटियाला से। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी लोगों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के चलते यह संक्रमण फैला है। राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 251 हो गए हैं, जिनमें से 49 का इलाज किया जा चुका है और 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएएस नगर से कोरोना संक्रमण के 62 मामले, जालंधर में 48 और पटियाला से 31 केस आए हैं।

Coronavirus

उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1134 मामले हैं। कुल 1294 मामलों में से 140 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में ‘पूल टेस्टिंग अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिये जिस क्षेत्र में इस महामारी के अधिक मामले मिलें वहां यह जांच कराई जाए।