newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, लेकिन राहत की बात रिकवरी दर 75% के पार

कोरोना (CoronaVirus) से ठीक होने वाले लोगों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 57469 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 23,38,035 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 75.26 प्रतिशत हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (coronavirus) का संक्रमण (Infection) लगातार फैल रहा है लेकिन इसके साथ कोरोनावायरस से रिकवरी की दर में भी तेजी से सुधार हो रहा है और साथ में मृत्यु दर (Mortality Rate) भी लगातार कम हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 61408 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अब कुल कोरोनावायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 31.06 लाख हो गया है।

Harshvardhan AIIMS Corona

हालांकि कोरोना (CoronaVirus) से ठीक होने वाले लोगों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 57469 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 23,38,035 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 75.26 प्रतिशत हो गया है। लेकिन देश के कुल कोरोना मरीजों में अभी भी 7.10 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं।

brazil coronavirus

कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, हालांकि मृत्यु दर में पहले के मुकाबले काफी कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोनावायरस के की वजह से 836 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में कुल 57469 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोनावायरस की मृत्यु दर घटकर अब 1.85 प्रतिशत रह गई है।

Corona patient falls from bed in Telangana

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.59 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। रविवार को देशभर में 609917 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

Coronavirus Children

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.35 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 58.74 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.80 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 36.05 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.14 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.56 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।