newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना ने बढ़ाई चिंता की लकीरें, एक दिन में आए 83 हजार से अधिक मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब कोरोना(Corona) के कुल मामलों की संख्या 38 लाख 53 हजार 407 हो गई है। जिसमें 8  लाख 15 हजार 538 मामले सक्रिय(Corona Active Case) पाए गए हैं।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ सरकार देशभर में आर्थिक गतिविधियों को सामान्य करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है तो वहीं कोरोना ने अपनी भी चाल तेज कर दी है। एक दिन में आने वाले कोरोना के मामलों ने अब अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि जहां एक दिन में कोरोना के 70 हजार से अधिक मामले पाए जा रहे थे तो वहीं अब उसकी संख्या 80 हजार से अधिक हो गई है।

corona mask

गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83 हजार 883 नए मामले सामने आए और 1,043 मौतें हुईं। बता दें कि ये आंकड़ें अब भयावह होते जा रहे हैं, क्योंकि भारत अब रोजाना सामने आने वाले मामलों में दुनिया में सबसे आगे चल रहा है।

Agra Corona

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 38 लाख 53 हजार 407 हो गई है। जिसमें 8  लाख 15 हजार 538 मामले सक्रिय पाए गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या अबतक 67 हजार 376 दर्ज की गई है।

corona test kit2

हालांकि इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 29 लाख 70 हजार 493 है जो थोड़ी बहुत राहत जरूर देती है। देशभर में कोरोना को लेकर हो रही टेस्टिंग के बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने बताया कि, कल (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट कल(2 सितंबर को) किए गए।