newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में कोरोना की वजह से हुई 50 हजार से अधिक मौतें, कुल मामले साढ़े 26 लाख के करीब

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, ‘कल(16 अगस्त) तक कोरोना वायरस(Corona) के लिए कुल 3,00,41,400 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,31,697 टेस्ट कल(16 अगस्त को) किए गए।’

नई दिल्ली। कोरोना का रिकवरी रेट देशभर में अब 70 के पार पहुंचा है, लेकिन रोजाना बढ़ रहे नए मामलों की वजह से चिंता लकीरें अभी भी बनी हुई हैं। देशभर में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 26 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में अबतक कोरोना के 26 लाख 47 हजार 664 नए मामले पाए गए हैं।

delhi corona

वहीं इसके सक्रिय मामलों की बात करें तो 6 लाख 7 हजार 900 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19 लाख 19 हजार 843 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57 हजार 982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं।

delhi corona

वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 50 हजार 921 हो गई है। अगर टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, ‘कल(16 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,00,41,400 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,31,697 टेस्ट कल(16 अगस्त को) किए गए।’

Agra Corona

वहीं महाराष्ट्र से सामने आ में एक दिन में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसी तरह दिल्ली में भी 24 घंटे में 1200 से ज्य़ादा नए मामले आए। अब तक यहां 1.51 लाख मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केसआए हैं। राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1300 केस आए हैं।