newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशखबरी : देश में कोरोना के एक्टिव मामलों से अधिक हुई ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमण के मामले भले ही हर दिन तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन देश के लिए अच्छी खबर है कि पहली बार देश में कोरोना के मौजूदा मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा हो गया है।

नई दिल्ली। भारत में बुधवार को कोविड-19 के 9,985 ताजा मामले सामने आए, इसके साथ लगातार तीसरे दिन नोवल कोरोनावायरस के 9,900 से अधिक मामलों में वृद्धि देखी गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली। हालांकि इस बीच एक राहत की बात ये है कि पहली बार कोरोनावायरस के एक्टिव केस, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से कम हो गए हैं।

hospital corona

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में अभी तक 1,35,206 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 1,33,632 हैं। बुधवार को कोरोनावायरस के 9,985 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 2,76,583 हो गई। वहीं, कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,745 हो गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले भले ही हर दिन तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन देश के लिए अच्छी खबर है कि पहली बार देश में कोरोना के मौजूदा मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा हो गया है।

delhi_corona

भारत 2,76,583 मामलों के साथ महामारी से प्रभावित पांचवा सबसे बड़ा देश बन गया है, गौरतलब है कि देश में पहला मामला जनवरी के अंत में दर्ज किया गया था। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और मेडिसिन के आंकड़ों के अनुसार, देश रविवार को स्पेन से आगे निकल गया, वहीं यह ब्रिटेन के 2,90,581 आंकड़े को पार करने में सिर्फ 13,000 से पीछे है।

delhi corona
मुंबई (51,000 से अधिक) ने वुहान को (31,000 से अधिक) पीछे छोड़ दिया है, जबकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 90,787 मामले हैं, जो कि राष्ट्रीय संख्या का 31 प्रतिशत से अधिक है। इसके बाद कोविड-19 के मामलों में दिल्ली का स्थान आता हैं, जहां 31,309 मामले, फिर तमिलनाडु में 34,914 और गुजरात में 21,014 मामले हैं।