newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए करीब 2800 नए मामले, आज केजरीवाल की आपात बैठक

Corona: गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले 8 दिसंबर 2020 के बाद सामने आए है। इससे पहले 8 दिसंबर को 3188 नए मामले सामने आए थे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों ने केंद्र व राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ महीनों से देश में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिल रही है। इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे नजर आ रहा है तो वहीं दिल्ली का भी हाल बुरा चल रहा है। बता दें कि गुरुवार को देश की राजधानी में कोरोना के 2700 से भी अधिक नए मामले सामने आए। बता दें को होली के बाद इतनी संख्या में मामले सामने आए। वहीं सब्जी मंडियों से लेकर बाजारों तक लोग बेखौफ होकर कोरोना गाइडलाइ का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,790 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहां 1,121 लोगों की रिकवरी हुई है और एक दिन 9 मौतें होने की रिपोर्ट है। इसके अलावा दिल्ली में अब कुल रिकवरी के 6,43,686 मामले हो गए हैं।

Corona Pic

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 10,498 बताई और कुल मृत्यु की तादाद 11,036 बताई। बता दें कि कोरोना के इस तरह से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम 4 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली में कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे।Coronavirus

गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले 8 दिसंबर 2020 के बाद सामने आए है। इससे पहले 8 दिसंबर को 3188 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद अब दिल्ली में संक्रमण दर 3.57 फीसदी हो गई है, जो कि 8 दिसंबर के बाद से सबसे ज्यादा है। 8 दिसंबर को यह दर 3.73 फीसदी थी।