newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना महामारी कब तक आएगी काबू में? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी

बता दें कि भारत(India) में इस महामारी से जहां 60 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है तो 35 लाख से अधिक कोरोना वायरस(Corona) के पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर कुछ सवाल ऐसे हैं, जिसका जवाब हर किसी को जानना है। पहले ये कि इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन कब तक आएगी और दूसरा ये इससे निजात पाकर सबकुछ सामान्य कब तक होगा। फिलहाल इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को जानकारी दी कि दीवाली तक हम कोविड-19 महामारी को ‘काफी हद तक नियंत्रण में’ लाने में सफल हो जाएंगे।

corona medicine

कोरोना से मजबूती से लड़ रहे देश की हालत के बीच हर्षवर्धन ने कहा, ‘…उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे।’

corona test

अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा।

harshvardhan

 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन वायरस ने हमें खास सीख दी है, इसने हमें सिखाया है कि अब कुछ नया होगा, जो सामान्य होगा आर हम सभी को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहना होगा….।’ हर्षवर्धन ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित कर लिये जाने की भी उम्मीद जतायी। उल्लेखनीय है कि भारत में इस महामारी से जहां 60 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है तो 35 लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं।