newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICMR ने लॉकडाउन को लेकर किया दावा, कहा- अगर सख्ती से हो पालन तो हार जाएगा कोरोना

ICMR की ताजा स्टडी भी इसी ओर इशारा कर रही है कि अगर सख्ती के साथ क्वारंटीन, होम स्टे जैसे फॉर्मूले को अपना लिया जाए तो इस वायरस के अनुमानित संदिग्ध केसों में 62 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ICMR ने लॉकडाउन को लेकर दावा किया है कि अगर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाय तो कोरोनावायरस से जंग जीती ता सकती है। आपको बता दें कि यह महामारी अपना विकराल रूप लेती जा रही है। देश में हर दिन बड़ी स्पीड से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

Balram Bhargava ICMR

कोरोना से इस लड़ाई के बीच देश के 548 जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। ICMR (Indian Council Of Medical Research) की एक ताजा स्टडी में दावा किया गया है कि अगर सख्ती से घरों में रहने का ये फॉर्मूला सफल हो जाए तो कोरोना को बहुत हद तक हराया जा सकता है।

Patna AIIMS Corona

भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 पर है और तीसरे स्टेज की ओर बढ़ रहा है। इस स्टेज में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड होता है. यानी कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण। अगर ये होने लगा तो हालात बेकाबू हो जाएंगे।

coronavirus

ICMR की ताजा स्टडी भी इसी ओर इशारा कर रही है कि अगर सख्ती के साथ क्वारंटीन, होम स्टे जैसे फॉर्मूले को अपना लिया जाए तो इस वायरस के अनुमानित संदिग्ध केसों में 62 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है। साथ ही पीक केसों की संख्या 89 प्रतिशत तक गिर सकती है।