newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Updates : देश में कोरोना के 67 हजार से अधिक नए मामले, 680 लोगों की मौत

Coronavirus Updates :देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 680 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 67,708 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देश में 8,12,390 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। देश में अबतक कुल 1,11,266 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। बता दें कि देश में अबतक कुल 73,07,098 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें कि कोरोना के दैनिक मामलों में कुछ दिनों तक गिरावट देखी गई, लेकिन एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों में आज गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 680 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और वह बढ़कर 63,83,442 पर पहुंच गया है। कोरोना से सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के बीच का अंतर बढ़ रहा है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 है। दूसरी तरफ, इस वायरस से अब तक 1,11,266 लोगों की मौत हुई है।