newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: लगातार 18वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम मामले, 481 लोगों की मौत

Corona Update in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 92,22,217 हो गई है।

New Delhi, Nov 24 (ANI): A health worker marks the swab samples of the people for the COVID-19 test, at the test centre in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 92,22,217 हो गई है। यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 44,376 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 481 रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कुल 86,42,771 मरीज कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 37,816 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से इलाज के बाद घर लौटे हैं। जबकि देशभर में अब तक 1,34,699 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

Corona Virus

देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 11,59,032 सैंपल की जांच हुई है, जबकि अबतक 300 दिनों में पूरे देश में 13 करोड़ 48 लाख 41 हजार 307 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये जानकारी दी है।