newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Updates : भारत में कोविड-19 के मामले 68 लाख के पार, 971 लोगों की मौत

Corona Updates : कोरोनावायरस (Coronavirus) के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जबकि टेस्‍ट की संख्‍या लगातार बढ़ाई जा रही है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जबकि टेस्‍ट की संख्‍या लगातार बढ़ाई जा रही है। देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला पहले के मुकाबले थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,524 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 971 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 68,35,656 हो गई है।

वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 है, जिसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,705 है, जिसमें बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी तरफ, इस वायरस से चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,05,526 हो गई है।

कोरोना से लोगों के ठीक होने की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 83011 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 58,27,704 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 85.25 प्रतिशत तक पहुंच गया है।