newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scary Data: बीते 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 58000 से ज्यादा केस, ओमिक्रॉन मरीज भी 2100 के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 214004 हो गई है। महामारी ने 500 से ज्यादा और जान ली है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 482551 हो गई है। हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बेहतर है।

नई दिल्ली। पहली दो लहर में देश में हाहाकार मचा चुका कोरोना फिर बेकाबू हो रहा है। कोरोना के बीते 24 घंटे में 58097 मरीज मिले हैं। वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की तादाद हर रोज बढ़ रही है। कल से लेकर आज तक इस वैरिएंट के नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कुल मरीज 2135 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 214004 हो गई है। महामारी ने 500 से ज्यादा और जान ली है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 482551 हो गई है। हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बेहतर है। मंगलवार को 15389 मरीज ठीक हुए हैं।

corona virus in delhi and mumbai

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के अलावा केरल और कर्नाटक में मिल रहे हैं। वहीं, देश में ओमिक्रॉन मरीज वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या अब 24 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 653 मरीज महाराष्ट्र में अब तक मिले हैं। जबकि, दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 464 और केरल में 185 मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन का प्रसार हो गया है और सैंपलों में से 81 फीसदी के मरीज ओमिक्रॉन के ही मिल रहे हैं।

CORONA VIRUS

उधर, वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अब तक वैक्सीन की 147 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को दी जा चुकी है। मंगलवार को कुल 9643238 लोगों को डोज दी गई। मोदी सरकार का इरादा इस महीने हर हाल में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करना है। यूपी में भी सरकार ने हर हाल में 20 जनवरी तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने का फैसला किया है। इस बारे में सभी जिलों के डीए को कहा जा चुका है। यूपी के कई जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कमजोर देखी गई है। बीते दिनों एक केंद्रीय टीम ने यहां का दौरा भी किया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने अब इस दिशा में कमर कस ली है।