newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में Omicron मरीजों की संख्या 1400 के पार, सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में

अच्छी खबर ये भी है कि कम लक्षण और कम खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट अब ज्यादा खतरनाक डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ रहा है। विदेश से आने वाले मरीजों में से 80 फीसदी इस नए वैरिएंट के शिकार हैं। इनमें से एक-तिहाई में ही लक्षण दिख रहे हैं। बाकी बिना लक्षण के हैं।

नई दिल्ली।

नई दिल्ली। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन के केस अब तक बढ़कर 1431 हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए 22775 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 8949 मरीज ठीक हुए हैं। कुल 406 और लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय केस की तादाद 104781 है। जबकि, रिकवरी रेट 98.32 फीसदी है।अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मरीज मिल चुके हैं।  इनमें से 374 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1796 है। दिल्ली में कोरोना के अब कुल मरीजों की संख्या 4410 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 केस हो चुके हैं। जबकि, यहां कोरोना के 8067 नए मरीज मिले। सिर्फ मुंबई में ही 5631 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

राज्यों की बात करें, तो केरल में ओमिक्रॉन मरीजों की कुल संख्या 109 है। गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 18, आंध्र में 16, हरियाणा में 14, ओडिशा में 14, पश्चिम बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, यूपी में 2, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में अब तक 1-1 ओमिक्रॉन मरीज मिल चुके हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के मुताबिक 23 नए ओमिक्रॉन मरीजों में से 19 अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व और अफ्रीका से आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक वहां 44 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 107 हो गई है।

corona virus

वहीं, एक अच्छी खबर ये भी है कि कम लक्षण और कम खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट अब ज्यादा खतरनाक डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ रहा है। विदेश से आने वाले मरीजों में से 80 फीसदी इस नए वैरिएंट के शिकार हैं। इनमें से एक-तिहाई में ही लक्षण दिख रहे हैं। बाकी बिना लक्षण के हैं। बता दें कि तमाम विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का फैलना ज्यादा अच्छा है। ये डेल्टा की जगह लेगा और शरीर में प्राकृतिक तौर पर रोग निरोधक शक्ति तैयार करेगा। विशेषज्ञों का ये भी दावा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के दुनियाभर में फैल जाने के बाद इस साल कोरोना महामारी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथन ने कहा है कि कोरोना के साथ ही अब दुनिया को जीना होगा और खत्म होने के बाद भी इसका वायरस घूम-फिरकर लोगों को अपना शिकार बना सकता है।