newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare Continues: देश में Omicron मरीजों की संख्या ने लगाई सेंचुरी, मोदी सरकार ने दी ये हिदायत

शुक्रवार रात तक देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 हो गई थी। गाजियाबाद में भी विदेश से आए दो लोग इस वैरिएंट के शिकार पाए गए। हालांकि, इनके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग से पहले ही ये निगेटिव हो चुके थे।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट का खौफ देश में बढ़ता जा रहा है। इस वैरिएंट के मरीजों की तादाद 100 का आंकड़ा पार कर गई है। शुक्रवार रात तक देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 हो गई थी। गाजियाबाद में भी विदेश से आए दो लोग इस वैरिएंट के शिकार पाए गए। हालांकि, इनके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग से पहले ही ये निगेटिव हो चुके थे। ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़ते देखकर केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़े जश्न न करने और जरूरत न होने पर यात्रा टालने की हिदायत दी है। दिल्ली में कुल ओमिक्रॉन मरीज 22 हो गए। इनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। 12 लोग अस्पताल में हैं। महाराष्ट्र में भी 8 नए केस सामने आए हैं। गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन के तीन मरीज ठीक होने की खबर है।

corona virus

केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। लोगों को गैर जरूरी यात्रा नहीं करनी चाहिए। सरकार ने ये भी कहा कि सामूहिक प्रोग्राम और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर मनाने की जरूरत नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के निर्देश का हवाला देते हुए सरकार ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड में ओमिक्रॉन तेजी से फैलेगा। ये डेल्टा वैरिएंट को भी प्रसार में मात दे सकता है। बता दें कि देश में पिछले 20 दिन से कोरोना के रोजाना मामले 10 हजार से कम आए हैं। हालांकि, अब भी जितने केस आ रहे हैं, उनमें से 40 फीसदी से ज्यादा संख्या केरल से है। सरकार ने बताया कि दूसरे देशों में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। देश के 23 जिलों में कोराना के संक्रमण की दर 5 फीसदी से ज्यादा है। केंद्र सरकार ने यहां 2 हफ्ते तक कड़ी पाबंदियां लगाने के लिए राज्यों को लिखा है।

serum institute of india

इस बीच, अच्छी खबर ये है कि डब्ल्यूएचओ ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोवावैक्स वैक्सीन को भी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट के चीफ अदार पूनावाला ने ये जानकारी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ने नोवावैक्स नाम की वैक्सीन के राइट्स लेकर कोवावैक्स नाम से इसे बनाया है। अब तक सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ बाजार में आई थी। देश में ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लग रही है। उधर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो जल्दी से बूस्टर डोज के बारे में फैसला करे। बता दें कि केंद्र सरकार के अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के अंत तक ओमिक्रॉन की चाल देखने के बाद ही बूस्टर डोज के बारे में फैसला किया जाएगा।