newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के कुल मामले 27 लाख से अधिक, 19 लाख से ज्यादा हुए ठीक

देशभर में कोरोना(Corona Case) को लेकर हो रही टेस्टिंग की जानकारी देते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(17 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,09,41,264 टेस्ट किए गए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 27 लाख के अधिक हो चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 हजार 079 नए मामले सामने आए है। वहीं एक दिन में 876  लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल 27 लाख 02 हजार 743 मामले हैं, तो वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 19 लाख 77 हजार 780 है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 73 हजार 166 हैं। इस महामारी के चलते देशभर में अबतक 51 लाख 797 की जान जा चुकी है।

Corona Plasma

देशभर में कोरोना को लेकर हो रही टेस्टिंग की जानकारी देते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(17 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,09,41,264 टेस्ट किए गए जिनमें से 8,99,864 टेस्ट कल यानी 17 अगस्त को किए गए।

russia corona vaccine

वहीं दुनियाभर की बात करें तो विश्वभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7.74 लाख के करीब पहुंच गया है। अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1.73 लाख से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,02,743 पहुंच गई है। इसके अलावा अभी तक 51,797 लोगों की मौत हुई है और 19,77,780 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं।