newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

12th Board Exams: 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को लेकर आज खत्म होगा संशय, GoM के साथ होगी केंद्र की बैठक

12th Board Exams: रविवार को केंद्र सरकार (Central Government) मंत्रियों के समूह (GoM) के साथ 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम (12th Board Exams) को लेकर एक बैठक करेगा। जिससे पता चलेगा कि परीक्षा होंगी या नहीं।

नई दिल्ली। 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम (12th Board Exams) को लेकर छात्रों में चिंता का माहौल है। छात्र और उनके अभिभावक यही चाहते है कि बोर्ड एग्जाम रद्द हो जाएं। जिसके पीछे वजह है कोरोना के बढ़ते मामले। यही कन्फ्यूजन आज दूर होगी। दरअसल, रविवार को केंद्र सरकार (Central Government) मंत्रियों के समूह (GoM) के साथ 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को लेकर एक बैठक करेगा। जिससे पता चलेगा कि परीक्षा होंगी या नहीं।

दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया था। जिसके तहत सरकार ने मंत्रियों के समूह (GoM) का गठन किया है।

board exam

इस GoM में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं। ये मंत्री समूह राज्य के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों से बात करने के बाद 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम पर कोई फैसला लेंगे।

GoM की बैठक रविवार को होगी। जिसमें व्यावसायिक परीक्षाओं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराए जाने वाली परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।