newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Byju’s ED Raid: बायजूस के बैंगलौर स्थित तीन कार्यालय में ईडी ने की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा किया जब्त

Byju’s ED Raid: ईडी ने शनिवार को बैंगलौर स्थित बायजूस के आवास पर छापा मारा था जहां से उन्हें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है। ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कई शिकायत मिलने के बाद की गई है। जांच एंजेंसी ने बताया कि रवींद्रन बायजू को कई बार हमारी तरफ से समन भेजा गया, ईडी ऑफिस बुलाया गया लेकिन वह हर बार इन सब से पल्ला झाड़ते दिखे।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शिक्षा की सबसे बड़ी कंपनी बायजूस के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन के यहां छापेमारी की है। यह छापेमारी बैंगलौर के स्थित ऑफिस में हुई है। शनिवार को ईडी ने बायजूस के फाउंडर और सीईओ के कार्यालय में छापेमारी की, जिस दौरान उन्हें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है, जिसको ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालयों ने बायजूस के मालिक के बेंगलुरु स्थित तीन ठिकानों पर तलाशी की है। आपको बता दें कि एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने इनके डिजिटल डेटा भी जब्त किए है।

बायजूस के तीन कार्यालय में हुआ छापेमारी

ईडी ने शनिवार को बैंगलौर स्थित बायजूस के आवास पर छापा मारा था जहां से उन्हें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है। ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कई शिकायत मिलने के बाद की गई है। जांच एंजेंसी ने बताया कि बायजू रवींद्रन को कई बार हमारी तरफ से समन भेजा गया, ईडी ऑफिस बुलाया गया लेकिन वह हर बार इन सब से पल्ला झाड़ते दिखे। छापेमारी के दौरान रवींद्रन की कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए थे। साथ ही कंपनी ने साल 2020-21 में अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट भी नहीं तैयार किए है। इसी कारण इसकी जांच की जा रही है।

बायजू की लीगल टीम ने बताया

बायजू की लीगल टीम के मुताबिक ‘हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा बैंगलौर में हमारे एक कार्यालय का दौरा FEMA के तहत एक नियमित पूछताछ से संबंधित था। हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उन्हें उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी प्रदान की है। हमें अपने संचालन की सत्यनिष्ठा पर अत्यधिक विश्वास है, और हम अनुपालन और नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे कि उनके पास आवश्यक सभी जानकारी है, और हमें विश्वास है कि इस मामले को समय पर और संतोषजनक तरीके से सुलझा लिया जाएगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि BYJU’S में हमेशा की तरह कारोबार हो रहा है। हम भारत और दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक उत्पाद और सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। छात्रों के सीखने और उनके भविष्य के लिए तैयारी करने के तरीके को बदलने के लिए हम अपने मिशन पर केंद्रित हैं।’