newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DU Admission 2020 : कोरोना संकट के बावजूद इस साल डीयू की कटऑफ के टूट सकते हैं रिकार्ड

स्टूडेंट्स की नजरें दिल्ली यूनिवर्सिटी की कटऑफ (Delhi University Cut Off) पर रहती हैं। यहां की कटऑफ हर बार एक नया रिकार्ड (Cut Off Records) बनाती है।

नई दिल्ली। स्टूडेंट्स की नजरें दिल्ली यूनिवर्सिटी की कटऑफ (Delhi University Cut Off) पर रहती हैं। यहां की कटऑफ हर बार एक नया रिकार्ड (Cut Off Records) बनाती है। संभावना जताई जा रही है कि यूजी कोर्सेज की मेरिट में कोरोना काल (Corona Crisis) का भी कोई लाभ नहीं मिलेगा और इस बार की मेरिट पिछले सालों के रिकार्ड को तोड़कर आगे निकल जाएगी।

delhi university.jpg 1

इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में सेंट स्टीफंस कॉलेज की कटऑफ है। दरअसल, कॉलेज ने 2020-21 के सेशन के लिए अपने 11 कोर्सों में दाखिले की कटऑफ जारी कर दी है। इसके अनुसार इकॉनमिक्स ऑनर्स की कटऑफ जनरल कैटेगिरी के कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल यह 98.75 फीसदी थी।

delhi university

इस तरह कटऑफ में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए कटऑफ वाणिज्य छात्रों के लिए 99 प्रतिशत, विज्ञान और मानविकी छात्रों के लिए 98.75 प्रतिशत रही है। ऐसे में इस साल कॉमर्स और साइंस की कटऑफ छात्रों के लिए 0.25 प्रतिशत अधिक रहेगी।

delhi university

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट का कहना है कि सेंट स्टीफन कॉलेज के उच्च कट-ऑफ ने अन्य कॉलेजों के लिए एक मिसाल कायम की, जो यह साबित करता है कि कट-ऑफ हाई होने वाली है। अब ऐसी स्थिति देखकर तो यही लगता है कि इस बार पिछले सालों के रिकॉर्ड भी टूटने वाले हैं। हालांकि अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।