newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एबीवीपी की जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनयू इकाई ने वाइस चांसलर को ज्ञापन दिया।

नई दिल्ली। जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनयू इकाई ने वाइस चांसलर को ज्ञापन दिया। जिसमें परिषद की मांग है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकार ने बचाव हेतु लॉकडाउन घोषित किया है, तभी से सारे साइबर कैफे एवं इंटरनेट के अन्य स्त्रोत बंद हैं , ऐसे में फार्म ना भर पाने के कारण छात्र जेएनयू मे आने से वंचित हो सकते हैं।

जिसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। गौरतलब है कि एबीवीपी के प्रयासों की वजह से ही पिछ्ले बार आवेदन तिथि 1 महीने के लि‍ए बढ़ाई गई थी। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल सका।

एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि जेएनयू सभी के लिए समान अवसर देने के लिए जाना जाता है। यहां छात्र दूर-दराज के इलाके से आकर पढ़ते है जहां अभी आने-जाने पर पाबंदी के चलते कई सारे छात्र आवेदन नहीं कर पाए है साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण हजारों छात्रों को जरूरी कागज उपलब्ध नहीं हो पा रहे है।

jnu

एबीवीपी जेएनयू के इकाई मंत्री गोविंद दांगी ने कहा कि एबीवीपी को देश के कई सारे शहरों से छात्र संपर्क कर रहे हैं कि परिषद आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिये प्रयास करे। इसलिए एक जिम्मेदार संगठन के नाते आज एबीवीपी की जेएनयू इकाई ने प्रशासन से अपील की है कि आवेदन तिथि को कम से कम लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन बाद तक बढ़ाया जाये, जिस से ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र भी आवेदन कर जेएनयू में आने के अपने सपने को साकार कर सके।