newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली नौकरियां, जानिए सैलरी और चयन प्रक्रिया

Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार तय प्रारूप के जरिए 29 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार तय प्रारूप के जरिए 29 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस मामले में आए नोटिस के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 266 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।

indian post

एस आवेदन को लेकर जारी के गए नोटिस के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवार का गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही आयु सीमा की अगर बात करें तो अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है। हालांकि इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह की कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।

डाक सेवक की सैलरी

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के चलते ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर चयनित होने के वाले अभ्यार्थियों को 10 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे। इसके साथ ही असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर/डाक सेवक पद पर चयनित होने के बाद हर महीने 12 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी।