newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job : CIMFR बिलासपुर ने 68 पदों पर निकालीं भर्तियां, आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता

Government Job: वे CSIR-CIMFR की ऑफिशियल वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 16 से 24 फरवरी 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। संस्थान ने कुल 68 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय खनन (central mining) और ईंधन अनुसंधान संस्थान (fuel research institute), बिलासपुर ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट (project assistant), एसोसिएट (Associate) और अन्य कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान ने कुल 68 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार, जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे CSIR-CIMFR की ऑफिशियल वेबसाइट https://cimfr.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 16 से 24 फरवरी 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स  

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (project assistant)- के लिए 38 पद

प्रोजेक्ट एसोसिएट-I (project Associate-I)- के लिए 28 पद

प्रोजेक्ट एसोसिएट-II (project Associate- II)- के लिए 02 पद

कुल पदों की संख्या- 68

(अधिक जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें)

CIMFR

आवेदन के लिए अनिवार्य योग्यता-

प्रोजेक्ट असिस्टेंट: इस पद पर आवेदन करने के लिए  उम्मीदवारों का 65% अंकों के साथ जियोलॉजी, केमेस्ट्री में बीएससी या बीएससी ऑनर्स होना अनिवार्य है। इसके अलावा केमिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना आवश्यक है।

प्रोजेक्ट एसोसिएट-I: इस पद पर आवेदन करने के लिए  उम्मीदवारों के पास 65% अंकों के साथ जियोलॉजी /अप्लाइड जियोलॉजी और केमेस्ट्री / रसायन विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री का होना आवश्यक है। इसके अलावा उसके पास केमिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बी टेक की डिग्री का होना जरूरी है।

CIMFR2

प्रोजेक्ट एसोसिएट- II: इस पद के लिए  उम्मीदवार को न्यूनतम 65% अंकों के साथ जियोलॉजी /अप्लाइड जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही 02 वर्षों का अनुभव भी आवश्यक है।