newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर ने कई पदों पर निकालीं भर्तियां, यहां करें आवेदन

Government Job: सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एम्स गोरखपुर की अधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वेकेंसी में संस्थान ग्रुप-ए के तहत आचार्य, अतिरिक्त आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्य के कुल 108 खाली पदों पर भर्ती करने जा रहा है। सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एम्स गोरखपुर की अधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या- 108

प्राध्यापक/आचार्य- 29

सहायक आचार्य- 33

सह-आचार्य- 24

अतिरिक्त आचार्य– 22

आवेदन की अंतिम तारीख- 2 मई 2022

योग्यता

प्रत्येक पद के लिए योग्यता का निर्धारण अलग-अलग किया गया है। उसके लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

आवेदन शुल्क

एम्स गोरखपुर द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार सामान्य (General), ओबीसी(OBC) और ईडब्ल्युएस(EWS) के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एसटी, एससी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को लिए 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

अधिकारिक वेबसाइट

अधिक जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in जाकर चेक करें।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 2 मई 2022 तक नीचे दिए पते पर जमा कर सकते हैं।

पता- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थन गोरखपुर, कुनराघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 273008