newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने शुरू की प्रवेश प्रक्रिया, छात्रों की सहायता के लिए एबीवीपी ने जारी की हेल्पलाइन

दिल्ली की डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी कर दी है। 23 जुलाई से एडमिशन शुरू हो रहे है। जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एयूडी के दाखिले में छात्रों की सहायता के लिए एबीवीपी ने हेल्पलाइन जारी की है।

नई दिल्ली। दिल्ली की डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी कर दी है। 23 जुलाई से एडमिशन शुरू हो रहे है। जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एयूडी के दाखिले में छात्रों की सहायता के लिए एबीवीपी ने हेल्पलाइन जारी की है।

abvp

एबीवीपी ने अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट, एम.फिल और पीएच.डी में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों की मदद लिए 7428549284, 9643614791, 8285702242, 9910383279 ये अलग-अलग हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त अभाविप द्वारा सोशल मीडिया हैंडलों के माध्यम से भी छात्रों की जो समस्याएं एवं पूछताछ आ रही हैं, उनका निदान किया जा रहा है।

ambedkar university

इस बारे में एबीवीपी के अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली इकाई अध्यक्ष बादल प्रकाश ने कहा कि अम्बेडकर विश्वविद्यालय के आगामी प्रवेशों के लिए हमने हेल्पलाइनों के माध्यम से छात्रों की मदद करना प्रारंभ कर दिया है। जिसके तहत अनेकों छात्रों की पूछताछ, उपलब्ध कोर्स, संभावनाएं आदि विषयों में हम छात्रों की सहायता कर रहे हैं। हमने पाठ्यक्रमों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ स्नातक के लिए विषयवार 07 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। छात्र इन नंबरों पर लगातार प्रवेश संबंधी जानकारियां ले रहे हैं।

students

वहीं, एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशुतोष सिंह ने कहा, ”एबीवीपी, दिल्ली के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में शुरू हो चुकी प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद लगातार कर रही है। डीयू व जेएनयू में क्रैश कोर्स के माध्यम से जिन छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना है, उनको भी हम पाठ्य सामग्री, पिछले वर्ष के एंट्रेंस टेस्ट के प्रश्न पत्र आदि उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे छात्र आसानी से प्रवेश ले सकें। एबीवीपी ने गूगल क्लास, गूगल मीट, यूट्यूब व फेसबुक लाइव के माध्यम से छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट के लिए निशुल्क क्लासेज भी दी हैं। अलग-अलग माध्यमों से बहुत सारे छात्र डीयू, जेएनयू, जामिया, एयूडी की प्रवेश संबंधी जानकारियों के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं।”