newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JEE Main Exam 2021: आज से शुरू हो रही JEE Main चौथे फेज की परीक्षा, NTA ने जारी की गाइडलांइन

JEE Main Exam 2021: अब जेईई मेन चौथे फेज की परीक्षा आज से शुरु हो रही है। 26 अगस्त 2021 से शुरू हो रही इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जा रहा है। वहीं एनटीए की ओर से परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। NTA की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी होगी।

नई दिल्ली। देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी की वजह सबकुछ ठप हो गया। लोगों के कारोबार से लेकर विद्यार्थियों की शिक्षा पर भी कोरोना वायरस का असर देखा जा रहा है। वहीं अब जब कोरोना का असर कम हो गया तो सरकार ने भी कई परीक्षाएं करवाने का जा रही है। वहीं अब जेईई मेन चौथे फेज की परीक्षा आज से शुरु हो रही है। 26 अगस्त 2021 से शुरू हो रही इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जा रहा है। वहीं एनटीए की ओर से परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। NTA की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी होगी।

दो पालियों में होगी परीक्षा

जेईई मेन चौथे फेज की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त 2021 और 1, 2 सितंबर 2021 को आयोजित हुई है। जिसके हिसाब से यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में होने वाले पेपर सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होंगे। तो वहीं दूसरी पाली के पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा चलेंगे। परीक्षा निर्धारित कुल 334 केंद्रों पर होगी।

जानिए क्या है गाइडलाइन

जारी की गई गाइडलांइन के अनुसार परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को केंद्र पर दो पासपोर्ट फोटो के साथ एक आधिकारिक पहचान पत्र लेकर जाना होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि को ले जाने प्रतिबंध लगाया गया है।