newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: असम सरकार ने 26000 पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल्स

Government Job: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में बेरोजगारों को एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब सरकार इस वादे को अमल में लाने की कोशिशें कर रही है।

नई दिल्ली। असम सरकार ने कम पढ़े लिखे, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए भर्तियां निकाली हैं। कम शिक्षा पाकर भी सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। असम सरकार ने सभी सरकारी विभागों में ड्राइवर से लेकर लेखाकारों तक के 26,000 से ज्यादा पदों को भरने की शुरुआत की है। सरकार ने 28 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर प्रदेश में सबसे बड़े भर्ती अभियान का आरंभ किया है। इस विषय की पूरी जानकारी राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट https://assam.gov.in/latest-updates-list-page पर दी गई है। ज्ञात हो, कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में बेरोजगारों को एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब सरकार इस वादे को अमल में लाने की कोशिशें कर रही है। सरकार की कोशिश होगी कि ये प्रक्रिया सबसे पारदर्शी तरीके से और तेजी से संचालित की जाए। बता दें, कि प्रदेश में इन 26,441 पदों के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन दो नव निर्मित स्वतंत्र राज्य स्तरीय भर्ती आयोगों के जरिए किया जा रहा है। कैटेगरी – I, II, III और IV के अंतर्गत इन पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। 11 अप्रैल से आवेदन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

भर्तियों का विवरण और आवश्यक योग्यता

कैटेगरी – I

इस कैटेगरी में एकाउंटेंट, कैशियर, जूनियर असिस्टेंट, एलडीए और स्टेनोग्राफर के 8331 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर प्रमाण पत्र या डिप्लोमा, साथ ही स्नातक डिग्री का होना अनिवार्य है।

कैटेगरी – II

इस कैटेगरी में फील्ड असिस्टेंट, फोरमैन और एग्रीकल्चर एक्सटेंशन असिस्टेंट के 3,690 पद शामिल हैं।

कैटेगरी – III

इसमें ड्राइवर के 1120 पद हैं।

कैटेगरी – IV

इस कैटेगरी में 13,300 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जिसमें कक्षा-4 तक की शिक्षा प्राप्त किए युवाओं से लेकर 8वीं और 10वीं पास तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 40 तय की गई है। राज्य के आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट देने का भी प्रावधान है। अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन की शुरूआती तारीख –11 अप्रैल, 2022

आवेदन की अंतिम तारीख – 30 मई, 2022

ऑफिशियल वेबसाइट

इच्छुक अभ्यर्थी असम सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://assam.gov.in/latest-updates-list-page?ref=inbound_article पर जाकर बाकी डिटेल्स देख सकते हैं।