newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Board 10th Result 2021: पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड (Bihar Board) के छात्रों के लिए अब दसवीं के रिजल्ट (10th Result 2021) का इंतजार कर पाना मुश्किल है। इसके साथ ही छात्रों को इस बात का ध्यान भी देना चाहिए कि उन्हें परिक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए।

नई दिल्ली। हाल ही में बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया। ऐसे में अब 10वीं कक्षा के छात्रों को नतीजों (10th Result 2021) का इंतजार है। इसे लेकर एक बड़ी अपड़ेट सामने आई है। पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे होली से पहले घोषित होने वाले थे, लेकिन अब सामने आ रही खबरों की मानें तो 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के पहले वीक में आ सकता है।

बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए अब दसवीं के रिजल्ट का इंतजार कर पाना मुश्किल है। इसके साथ ही छात्रों को इस बात का ध्यान भी देना चाहिए कि उन्हें परिक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए। छात्रों को पास होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक लाने होंगे। बोर्ड के नियमों के अनुसार पास होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

हालांकि, अगर कोई भी छात्र किसी 1 या 2 विषय में फेल हो जाता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बेठने का अवसर दिया जाता है। इस साल बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन मई या जून में किया जा सकता है। साथ ही, कंपार्टमेंट एग्जाम में ऐसे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो कि अपने किसी सब्जेक्ट में मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं।

results

कब घोषित होगा रिजल्ट

अप्रैल के पहले वीक में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 3 या 4 बजे तक आ सकता है। ऐसे में जो छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हे सलाह दी जाती है कि वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है।