newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Fireman Recruitment 2021: फायरमैन के 2380 पदों पर निकाली भर्ती की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई

Bihar Fireman Recruitment 2021: बिहार अग्निशमन सेवा (Bihar Fire Service) में कॉन्स्टेबल रैंक पर फायरमैन (Fireman Recruitment 2021) के 2380 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसकी लास्ट डेट कल यानी 25 मार्च, 2021 है। इन पदों के लिए 22 फरवरी, 2021 को अधिसूचना जारी की थी।

नई दिल्ली। बिहार अग्निशमन सेवा (Bihar Fire Service) में कॉन्स्टेबल रैंक पर फायरमैन (Fireman Recruitment 2021) के 2380 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसकी लास्ट डेट कल यानी 25 मार्च, 2021 है। इन पदों के लिए 22 फरवरी, 2021 को अधिसूचना जारी की थी। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी, 2021 से शुरू है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि कल है। ऐसे में, उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए काफी कम समय बचा है। योग्य उम्मीदवार सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। जो csbc.bih.nic.in है।

bihar fireman 2021

ऐसे करें आवेदन

— ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगी।

— सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट, csbc.bih.nic.in है।

— फिर होमपेज पर उपलब्ध बिहार फायर सर्विसेज सेक्शन में प्रवेश करें।

— यहां संबंधित भर्ती के ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

योग्यता

फायरमैन के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए। इसके साथ ही, बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण-पत्र या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयू सीमा की बात करें तो, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा।