newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Post Office GDS Recruitment 2021: बिहार पोस्टल सर्किल, इंडिया पोस्ट ने GDS के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Post Office GDS Recruitment 2021: बिहार पोस्टल सर्किल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती (Bihar Post Office GDS Recruitment 2021) निकाली है।

नई दिल्ली। बिहार पोस्टल सर्किल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती (Bihar Post Office GDS Recruitment 2021) निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई, 2021 है।

इच्छुक उम्मीदवार, appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के कुल 1940 रिक्त पदों को भरा जाना है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर डिवीजन और कटेगरी के अनुसार, रिक्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथेमेटिक्स, लोकल लैंग्वेज और अंग्रेजी में पासिंग मार्क्स के साथ 10वीं स्तर के सेकंडरी स्कूल एग्जामिनेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

निर्धारित आयु

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 27 अप्रैल, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, appost.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवारों को तीन चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन, दुसरे चरण में फी पेमेंट और तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने आदि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।