newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE 12th Exam: परीक्षा का समय डेढ़ घंटे से घटाकर हो सकता 30 मिनट, 1 जून को श‍िक्षामंत्री बताएंगे तारीख!

CBSE Exam Date: साफ है कि, अधिकांश राज्‍य परीक्षाएं कराने के मूड में हैं। वहीं परीक्षा के छोटे फॉर्मेट से भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सभी सुझावों पर विचार के बाद आगामी 1 जून को बोर्ड परीक्षाओं की नई डेट्स का ऐलान करेंगे।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के चलते CBSE बोर्ड के 12वीं की परीक्षा पर अभी कोई निश्चित तारीख सामने नहीं है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि, आने वाली जून की पहली तारीख को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख घोषित कर सकते हैं। बता दें कि इसके साथ ही परीक्षा के समय को कम करने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक एग्जाम की समय सीमा को डेढ़ घंटे से कमकर 30 मिनट तक किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। जानकारी के अनुसार, अगर यह परीक्षा 30 मिनट के लिए हुई तो, छात्रों से ऑब्जेक्ट‍िव यानी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि इस संबंध रविवार को हुई एक बैठक में राज्यों के श‍िक्षामंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद, श‍िक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से 25 मई तक केंद्र के प्रस्ताव पर लिख‍ित प्रत‍िक्र‍िया मांगी थी।

cbse compartment

हालांकि जिस दिन यह बैठक हुई थी, उसी दिन 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) ने CBSE के 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा और अंडमान और निकोबार ने परीक्षाएं न कराने का सुझाव रखा था। इन राज्यों का कहना था कि, राज्य में परीक्षा कराने से पहले छात्रों और शिक्षकों के लिए वैक्‍सीनेशन की व्यवस्था हो। हालांकि कई राज्य ऐसे भी रहे जिन्होंने परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए 90 मिनट पर अपनी सहमित दी।

Ramesh Pokhariyal Nishank

साफ है कि, अधिकांश राज्‍य परीक्षाएं कराने के मूड में हैं। वहीं परीक्षा के छोटे फॉर्मेट से भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सभी सुझावों पर विचार के बाद आगामी 1 जून को बोर्ड परीक्षाओं की नई डेट्स का ऐलान करेंगे।