newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘शी द चेंज’ कार्यक्रम में डीयू की छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

आज दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने महिला दिवस के पूर्व छात्राओं हेतु ‘शी द चेंज’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

नई दिल्ली। आज दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने महिला दिवस के पूर्व छात्राओं हेतु ‘शी द चेंज’ कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस तथा अन्य महाविद्यालयों की छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

ABVP SHE THE CHANGE PROGRAM (1)

इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मोबाइल फोटोग्राफी तथा ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा अकादमिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

ABVP SHE THE CHANGE PROGRAM (1)

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता और पूर्व सचिव डूसू महामेधा नागर ने कहा कि, “वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कार्यक्षेत्र में महिलाओं को बराबरी की भागीदारी मिले।

ABVP SHE THE CHANGE PROGRAM (1)भारत में जो क्षेत्र महिलाओं के लिए वर्जित माने जाते थे, वहां भी अब महिलाओं को महत्वपूर्ण पदों पर पंहुचने के सुअवसर बन रहे हैं, उदाहरण के रूप में सेना में उच्च पदों पर महिलाओं की तैनाती को हम देख सकते हैं। विश्वविद्यालय में प्रशासन और हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा कि हम छात्राओं के लिए सुरक्षित स्पेस को सुनिश्चित कर सकें।”

इस अवसर पर अभाविप साउथ कैंपस के विभाग संयोजक अमन यादव तथा विभाग छात्रा प्रमुख करीना आदि उपस्थित रहे।