newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Nursery Admissions: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी

Delhi Nursery Admissions: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले (Delhi Nursery Admissions) के लिए पहली मेरिट लिस्ट (First Merit List) कल यानी 20 मार्च, शनिवार को आएगी। ऐसे में जिन पैरेंट्स ने अपने बच्चों के लिए आवेदन किया था, वो संबंधित स्कूलों की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लिस्ट देख पाएंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले (Delhi Nursery Admissions) के लिए पहली मेरिट लिस्ट (First Merit List) कल यानी 20 मार्च, शनिवार को आएगी। ऐसे में जिन पैरेंट्स ने अपने बच्चों के लिए आवेदन किया था, वो संबंधित स्कूलों की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लिस्ट देख पाएंगे। यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि कल आने वाली नर्सरी दाखिले की मेरिट लिस्ट में सिलेक्टेड स्टूडेंट्स के नाम के साथ उनके अंक भी शामिल होंगे।

nursery student

प्रत्येक उम्मीदवार को 100 में से अंक दिए जाएंगे। वहीं, एक बार मेरिट लिस्ट अपलोड होने के बाद, माता-पिता संबंधित दस्तावेज स्कूल में जमा कर सकते हैं। इसके बाद ही आप स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। साथ ही इसकी एंट्री फीस भी जमा करनी होगी।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली के नर्सरी, केजी और क्लास एक में एंट्री के लिए जनरल कैटेगरी के 75 फीसदी आरक्षित सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लिए 25 प्रतिशत सीटों की जानकारी बाद में दी जाएगी।

nursery

ये महत्वपूर्ण तिथियां रखें याद

रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 18 फरवरी, 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 4 मार्च, 2021

प्रवेश के लिए पहली सूची जारी करने की तारीख- 20 मार्च, 2021

दूसरी सूची जारी होने की तारीख – 25 मार्च, 2021

प्रवेश प्रक्रिया का लास्ट डेट – 31 मार्च, 2021

शौक्षिक सत्र 2021-22 का पहला दिन- 1 अप्रैल, 2021