newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Railway Recruitment 2021: रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, स्पोर्ट्स कोटा के जरिए होगी भर्ती

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में अगर आप नौकरी चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। पश्चिम रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप C के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के जरिए ग्रुप C के जरिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते …

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में अगर आप नौकरी चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। पश्चिम रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप C के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के जरिए ग्रुप C के जरिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो वो पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com है।

पदों की संख्या

उम्मीदवार 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के जरिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 पदों पर नियुक्ति होगी। जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के लिए विभिन्न खेलों में सभी पद अनारक्षित हैं।

आयु और योग्यता

पे लेवल 04 और 05 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं, लेवल 02 और 03 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित खेल में विशेष स्‍पोर्ट्स योग्‍यता भी होनी चाहिए।

वहीं, उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो उनकी 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच उम्र होनी चाहिए।