newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JMI Admissions 2020: यूजी और पीजी में दाखिले के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कराएगी एंट्रेंस टेस्ट

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 में दाखिले (Academic Session 2020-2021 Admission ) की प्रक्रिया के संबंध में बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 में दाखिले (Academic Session 2020-2021 Admission ) की प्रक्रिया के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत यूजी और पीजी दोनों ही प्रोगाम (UG and PG program) के विभिन्न कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट (Entrance test) का आयोजन करेगी।

du admission

वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक 2020 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल्स जल्द ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसलिए जो भी आवेदक यूजी और पीजी प्रोगाम के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल https://www.jmi.ac.in पर अपडेट कर सकते हैं।

du admission 2

हालांकि पहले विश्वविद्यालय COVID-19 महामारी के कारण मेरिट के आधार पर प्रवेश देने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन एक्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की बैठक में यह स्पष्ट हो गया है कि दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।