newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नौकरियां ही नौकरियां: कई राज्यों में अलग-अलग पदों पर निकली है वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

इस समय देश के सामने रोजगार बड़ी चुनौती है। ऐसे में नौकरी (Jobs) की उम्मीद कर रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी है। देश के कई राज्यों में नौकरियां (Jobs in States) निकली हैं।

नई दिल्ली। इस समय देश के सामने रोजगार बड़ी चुनौती है। ऐसे में नौकरी (Jobs) की उम्मीद कर रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी है। देश के कई राज्यों में नौकरियां (Jobs in States) निकली हैं। जिसमें बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (UP), महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्य शामिल हैं। जिसमें सरकारी विभागों में नौकरी (Jobs in Government Departments) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

jobs

आज हम आपको उन नौकरियों को पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां सभी जानकारी पढ़ सकते हैं। इसकी मदद से उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करने में आसानी होगी। यहां पढ़ें डिटेल।

‘असिस्टेंट रिव्यू ऑफिस’

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचेलर डिग्री और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग 30 शब्द/मिनट होना चाहिए।

पद और सैलरी

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 09 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020

चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020

jobs 1

ऐसे करें आवेदन

इस पड़ के लिए आवदेन करने के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in/uppcl की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड’

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 1565 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ निर्धारित योग्यता होना आवश्यक होगा। जारी पदों पर आवदेन ऑनलाइन मंगाएं गए हैं। उम्मीदवार 05 अक्टूबर तक आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 05 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 अक्टूबर 2020

ऐसे करें आवेदन

अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.centralcoalfields.in/ind पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर दें।

‘BPSC लेक्चरर’

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 270 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए पंजीकरण की आज यानी 11 सितंबर अंतिम तिथि है।

reservations jobs

पद और सैलरी

1- लेक्चरर (मैथेमैटिक्स)- 56,100/-रुपये

2- एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग- 131400/-रुपये

3- एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 131400/-रुपये

4- प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 144200/-रुपये

5- एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-131400/- रुपये

आवेदन की आज आखिरी तारीख

बिहार लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों वालों के लिए आज आखिरी मौका है। www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आज ही ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण कर दें।

‘नवोदय विद्यालय समिति’

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 454 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षकों की भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में होगी।

पद और सैलरी

1. टीजीटी- 32,500 रुपये प्रतिमाह

2. पीजीटी- 31,250 रुपये प्रतिमाह

3. एफसीएसए- 31,250 रुपये प्रतिमाह

jobs

आवदेन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाये। उसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर [email protected] पर भेज दें।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं, आवेदित उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।