newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP BEd JEE 2021: यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, बिना लेट फीस करें अप्लाई

UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2021 के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान, दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2021 (UP BEd JEE 2021) के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान, दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार बिना लेट फीस के 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exams

बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च थी। जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने लेट फीस के साथ आवेदन की लास्ट डेट को भी बढ़ा दिया। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ अब 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, पहले ये तारीख 22 मार्च निर्धारित थी।

Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2021 भरते समय 1500 रुपये का लेट फीस लिया जाएगा। जो यूपी के जनरल और ओबीसी कैंडीडेट्स और अन्य राज्यों के सभी कैंडीडेट्स के लिए है। वहीं, राज्य के एससी/एसटी कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। साथ ही, 24 मार्च तक आवेदन न कर पाने की स्थिति में 1000 रुपये का विलंब शुल्क यूपी के जनरल और ओबीसी कैंडीडेट्स को और अन्य राज्यों के सभी कैंडीडेट्स को भरना होगा। हालांकि, यूपी के एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए विलंब शुल्क 500 रुपये है।

आपको बता दें कि यूपी बीएड जेईई 2021 अप्लीकेशन प्रॉसेस तीन चरणों में पूरा होगा। पहला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फिर रजिस्ट्रेसन के बाद आवेदन पूर्ण करना और परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान।