newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जनवरी में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों स्टूडेंट्स को इस समय साल 2021 में होने वाली बोर्ड परिक्षाओं (Board Exams) और एडमिट कार्ड (Admit Card) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सीबीएसी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा ‘नोटिफिकेशन 2021’ के साथ जल्द करने वाला है

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों स्टूडेंट्स को इस समय साल 2021 में होने वाली बोर्ड परिक्षाओं (Board Exams) और एडमिट कार्ड (Admit Card) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सीबीएसी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा ‘नोटिफिकेशन 2021’ के साथ जल्द करने वाला है।

cbse

बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) और प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन के मुद्दे पर स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करने वाले हैं। ये बातचीत 10 दिसंबर को होगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट जाएं। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. है। इसके बाद ‘In Focus’ पर क्लिक करें। फिर नया पेज खुलेगा। इसके बाद ‘Admit Card 2021’ के लिंक पर क्लिक करें। फिर Login पेज खुलेगा। जिसमें यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरना होगा। फिर ‘Login’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। फिर आप इसे डाउनलोड कर लें।

डिजिटल जारी होगा एडमिट कार्ड

इससे पहले कोरोना से स्टूडेंस्ट को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी दिशा में सीबीएसई ने फैसला लिया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) का एडमिट कार्ड (Admit Card) अब डिजिटल जारी किया जाएगा। इसके लिए मान्यता प्राप्त स्कूल के लॉग-इन पर सीधा प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद स्कूल द्वारा छात्रों को डिजिटल प्रवेश पत्र भेजा जायेगा।

दरअसल, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए इस बार डिजिटल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। डिजिटल एडमिट कार्ड के जरिए कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम रहेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम निर्णय लिया है।