newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जल्द जारी होगी NEET 2020 की ‘आंसर की’, ऐसे करना होगा चेक

देशभर में 13 सितंबर, 2020 को मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रवेश परीक्षा नीट (Entrance Exam NEET) आयोजित की गई थी। नीट परीक्षा की ‘आंसर-की'(Answer-Key) जल्द ही जारी हो सकती है।

नई दिल्ली। देशभर में 13 सितंबर, 2020 को मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रवेश परीक्षा नीट (Entrance Exam NEET) आयोजित की गई थी। नीट परीक्षा की ‘आंसर-की'(Answer-Key) जल्द ही जारी हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) की ‘आंसर की’ जारी कर सकती है।

neet 2020

आंसर-की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे अब आसानी से परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे। इसी के साथ आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भी समय मिलेगा।

Student JEE NEET Corona

आपको बता दें कि आंसर-की इसी सप्ताह भी जारी हो सकती है। वहीं नतीजे भी इसी महीने के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी एनटीए ने ‘आंसर की’ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

NEET 2020 की ‘आंसर की ऐसे करें चेक

सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है। फिर यहां आपको होम पेज पर NEET 2020 answer key का लिंक मिलेगा। जिसके बाद इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। फिर जहां आपको अपना जानकारी भरनी होगी। इसके बाद जैसे ही आप अपना सारा विवरण डालेंगे आपकी ‘आंसर की’ खुल जाएगी। फिर यहां ध्यान देना है कि ‘आंसर की’ जारी होने के बाद ही आप इसे देख सकते हैं।