newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: डिप्लोमा व डिग्रीधारियों के लिए PGCIL ने निकाली भर्तियां, इस आधार पर होगा उम्मीदवार का चयन

Government Job: चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके दौरान उन्हें 40,000 रुपये बतौर सैलरी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने के बाद 50,000 से 1,60,000 तक की सैलरी दी जाएगी।

नई दिल्ली। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ये भर्तियां असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (assistant engineer trainee) के पदों पर निकाली हैं, जिनकी कुल संख्या 105 है। PGCIL (Powergrid Corporation Of India Limited)  की ये भर्तियां, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य कई पदों के लिए निकाली हैं। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को PGCIL की official website www.powergrid.in पर लॉग इन करना होगा जिसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

PGCIL

आवेदन की अंतिम तारीख-

ये आवेदन कल यानि 27 जनवरी 2022 से जमा होने शुरू हो गए हैं साथ ही शुल्क-भुगतान की शुरुआती तारीख भी 27 जनवरी 2022 रखी गई है।

आवेदन जमा करने और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख – 20 फरवरी 2022 रखी गई है।

योग्यता-

assistant engineer trainee पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए गेट 2021 को स्कोर करना अनिवार्य है।

भर्तियों की डिटेल्स-

Assistant Engineer Trainee (computer science) – 37 पद

Assistant Engineer Trainee (electrical) – 60 पद

Assistant Engineer Trainee (civil) – 4 पद

Assistant Engineer Trainee (Electronics) – 4 पद

PGCIL1

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की उम्र- 28 वर्ष होनी चाहिए

(आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयु में छूट)

पद के लिए चुनाव-प्रक्रिया-

Assistant Engineer Trainee  के सभी पदों के उम्मीदवारों का चुनाव गेट 2021 के स्कोर, group discussion और personal interview के बेस पर किया जाएगा।

वेतन-

चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके दौरान उन्हें 40,000 रुपये बतौर सैलरी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने के बाद 50,000 से 1,60,000 तक की सैलरी दी जाएगी।