newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Date Sheet 2021 Released: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट, जानिए तारीख…

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज सीबीएसई की 10वीं-12वीं कक्षा के एग्जाम की डेटशीट (Datesheet) जारी कर दी है। जिसके मुताबिक परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज सीबीएसई की 10वीं-12वीं कक्षा के एग्जाम की डेटशीट (Datesheet) जारी कर दी है। जिसके मुताबिक परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगी। डेटशीट जारी होते ही पता चल गया कि किस दिन कौनसी परिक्षा होगी। ज्यादा जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

हालांकि इसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होंगी और 11 जून 2021 तक चलेंगी। इनके प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से लिए जायेंगें और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई 2021 तक जारी किये जाएंगे।

यहां देखें डेटशीट

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज सीबीएसई डेटशीट 2021 जारी करते हुए छात्रों को शुभकामना भी दी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन समय में अच्छा प्रयास किया है।

ऐसे करें डाउनलोड

सीबीएसई की 10वीं-12वीं के एग्जाम की डेटशीट जानने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जो cbse.gov.in है। इसके बाद डेटशीट लिंक पर क्लिक करें। फिर अपनी क्लास सिलेक्ट करें। इसके बाद cbse डेटशीट की फाइल डाउनलोड करें।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने साल 2020 में ही सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 के तारीखों का ऐलान कर दिया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से स्कूलों में ही होंगे। वहीं, प्रवेश पत्र अप्रैल में जारी हो सकता है।